शुरू करते हैं न्यूज पथ पर सफर. सबसे पहले ऐसी तस्वीरें जिनका जिक्र सरेराह है. ये तस्वीरें सुर्खियों में भी हैं और सोशल मीडिया पर भी. इनसे आपका बाखबर होना जरूरी है, क्योंकि चौराहे पर इनकी चर्चा है. चर्चा दिल्ली मेट्रो की शानदार पहल की भी है. दिल्ली मेट्रो ने एक बार फिर से अनोखे तरीक़े से देश के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. दरअसल उसने अपने एक स्टेशन के प्लेटफ़ॉर्म की पूरी दीवार को परम वीर चक्र से सम्मानित सैनिकों की पेंटिंग से भर दिया. ये तस्वीरें मोती बाग़ मेट्रो स्टेशन की हैं. जहां प्लैटफ़ॉर्म वॉल को इन सैनिकों की पेंटिंग से संवारा गया. दिल्ली मेट्रो का मक़सद है कि वो मेट्रो में सफ़र करने वाले युवाओं को देश सेवा के लिए प्रेरित कर सके.