scorecardresearch

Budget Session: संसद में राहुल गांधी ने की बजट की आलोचना, कहा- बजट में छोटे व्यापारियों का नहीं रखा ध्यान

राहुल गांधी ने आज लोकसभा में अपने बजट भाषण की शुरुआत महाभारत के कुरुक्षेत्र की कथा से की. राहुल गांधी ने तब के चक्रव्यूह में अभिमन्यु के फंस जाने की याद दिलाते हुए आज के सियासी चक्रव्यूह से तुलना करने की कोशिश की. राहुल गांधी ने देश के बजट में दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों, छोटे कारोबारियों का ख्याल नहीं रखे जाने का आरोप लगाया.

budget session is going in Lok sabha Parliament. Rahul Gandhi gave a speech today during the budget session. Rahul Gandhi said that there is no mention of problems like employment, MSP and paper leak in the budget. Criticizing the budget, Rahul Gandhi today accused the BJP of plotting a conspiracy.