News Path: शुरू करते हैं न्यूज पथ पर सफर. सबसे पहले ऐसी तस्वीरें जिनका जिक्र सरेराह है. ये तस्वीरें सुर्खियों में भी हैं और सोशल मीडिया पर भी. इनसे आपका बाखबर होना जरूरी है, क्योंकि चौराहे पर इनकी चर्चा है. चर्चा में सुनीता विलियम्स का एक और प्यारा वीडियो भी है. भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स का एक और प्यारा वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गया. दरअसल दिल को छू लेने वाला ये वीडियो ख़ुद सुनीता ने शेयर किया, जिसमें वो अपने घर पर अपने पालतू कुत्तों से मिलते हुए नज़र आईं. इस वीडियो के साथ उन्होंने लिखा कि अब तक की सबसे अच्छी घर वापसी. सुनीता के इस वीडियो पर एलन मस्क ने भी प्रतिक्रिया दी और कमेंट सेक्शन में दिल वाली इमोजी बनाई..