शुरू करते हैं न्यूज पथ पर सफर. सबसे पहले ऐसी तस्वीरें जिनका जिक्र सरेराह है. ये तस्वीरें सुर्खियों में भी हैं और सोशल मीडिया पर भी. इनसे आपका बाखबर होना जरूरी है, क्योंकि चौराहे पर इनकी चर्चा है. चर्चा में बच्चों को दुलार करने की योगी आदित्यनाथ की शानदार तस्वीरें भी हैं. वहीं दूसरी खबर में बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और शिखर धवन का क्रिकेट खेलने का एक वीडियो चर्चा में आ गया. दरअसल शिखर मुंबई में बालाजी सनातन मठ पहुंचे थे, जहां उन्होंने पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से आशीर्वाद प्राप्त किया. इस दौरान शिखर ने पहले बल्लेबाज़ी भी की. तो पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री उन्हें गेंदबाज़ी करते नज़र आए. फिर शिखर ने गेंद थामी, जिस पर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री शॉट मारते दिखाई दिए. शिखर धवन के साथ यहां उनकी दोस्त सोफ़ी शाइन ने भी आशीर्वाद लिया.