दिल्ली में मेयर पद के लिए BJP की उम्मीदवार रेखा गुप्ता ने अपना नामांकन दाख़िल कर दिया. वहीं कमल बागड़ी ने डिप्टी मेयर के पद के लिए पर्चा भरा है. इससे पहले सोमवार को आम आदमी पार्टी के नेताओं ने MCD के मेयर और दूसरे पदों के लिए अपने नामांकन दाख़िल कर दिए थे. इसके अलावा, उत्तर भारत में कश्मीर से लेकर दिल्ली तक कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. श्रीनगर में ठंड का हाल ये है कि अब वहां डल झील जमनी शुरु हो गई है.
BJP candidate Rekha Gupta files her nomination for the post of Mayor in Delhi. On the other hand, Kamal Bagdi has filed nomination for the post of Deputy Mayor.