भारत और फ़्रांस के बीच के बीच एक बड़ी डील हुई...इसके तहत 26 राफ़ैल मरीन लड़ाकू विमान फ़्रांस की ओर से भारत को दिए जाएंगे...इनमें 22 सिंगल सीटर विमान और 4 डबल सीटर विमान शामिल हैं...ये क़रार दिल्ली में भारत और फ़्रांस के अधिकारियों के बीच हुआ...इनकी ख़ासियत ये है कि इन विमानों से परमाणु बम भी दाग़े जा सकेंगे...कहा जा रहा है कि ये डील क़रीब 63 हज़ार करोड़ रुपये में हुई.