गुजरात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा का ज़िम्मा महिलाएं संभालेंगी. दरअसल पीएम का ये दौरा 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौक़े पर होगा. ऐसे में गुजरात पुलिस ने ये पहल की है. इस महासम्मेलन में डेढ़ लाख से ज़्यादा लखपति दीदी शामिल होंगी. इसी कार्यक्रम की सुरक्षा में सभी महिला पुलिसकर्मी तैनात रहेंगी. गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी के मुताबिक़ हेलीपैड से लेकर जनसभा स्थल तक सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी गुजरात पुलिस की महिला पुलिस अधिकारी करेंगी. इतना ही नहीं ये कोऑर्डिनेशन और मॉनिटरिंग का जिम्मा भी गृह सचिव निपुणा तोरवणे संभालेंगी.