scorecardresearch

News Path:रेलवे ट्रैक पर लेट कर वीडियो बनाना युवक को पड़ा महंगा, GRP पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ़्तार

News Path: यूपी के सहारनपुर में एक युवक को रेलवे ट्रैक पर लेट कर वीडियो बनाना महंगा पड़ा...जीआरपी पुलिस ने आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया...रमन नाम का ये युवक खानपुर गांव का रहने वाला है...उसने शामली रेलवे लाइन पर इस रील को शूट किया था...इस वीडियो में साफ़ दिखाई दे रहा है कि ये ट्रेन युवक के ऊपर से गुज़र रही है, लेकिन वो बाल-बाल बच जाता है...जैसे ही ये वीडियो वायरल हुआ तो जीआरपी पुलिस हरकत में आई और ये कार्रवाई की..