बुधवार को राधा रानी का जन्मोत्सव(Radha Ashtami) मनाया जाएगा. इसको लेकर बरसाना(Barsana) में भी भव्य तैयारी की गई है. यहां के राधा रानी मंदिर(Radha Rani Mandir) और आसपास के इलाक़े को काफी सजाया गया है. राधा अष्टमी(Radha Ashtami) को लेकर पहले ही मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचने लगे हैं.