scorecardresearch

News Path: श्रीनगर से श्रद्धालुओं का एक और जत्था अमरनाथ के लिए रवाना, न्यूज पथ में देखें कई और बड़ी खबरें

जम्मू कश्मीर के श्रीनगर से श्रद्धालुओं का एक और जत्था अमरनाथ के लिए रवाना हो गया. इस दौरान बेस कैंप में श्रद्धालुओं में काफ़ी उत्साह देखा गया. वो शिवजी के जयकारे लगाते दिखाई दिए. अमरनाथ यात्रा की शुरुआत 29 जून से हुई है और ये इस बार 19 अगस्त तक चलेगी. न्यूज पथ में देखें देश की कई और बड़ी खबरें.

Another batch of devotees left for Amarnath from Srinagar, Jammu and Kashmir. During this time, a lot of enthusiasm was seen among the devotees at the base camp.