शुरू करते हैं न्यूज पथ पर सफर. सबसे पहले ऐसी तस्वीरें जिनका जिक्र सरेराह है. ये तस्वीरें सुर्खियों में भी हैं और सोशल मीडिया पर भी...इनसे आपका बाखबर होना जरूरी है, क्योंकि चौराहे पर इनकी चर्चा है. चर्चा में सेना भी है. वहीं दूसरी खबर में दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग में केक ले जाने का वीडियो चर्चा में आ गया. कहा जा रहा है कि ये शख़्स पाकिस्तान उच्चायोग से जुड़ा है. और वो एक केक का डिब्बा अंदर ले गया. हालांकि इस दौरान पत्रकारों ने उससे बात करने की काफ़ी कोशिश की, लेकिन उसने कुछ नहीं बोला. उसने ये नहीं बताया कि आख़िर वो क्यों उच्चायोग में केक अंदर लेकर जा रहा है.