आज से मांगलिक कार्यों की शुरूआत हो गई. दरअसल आज देवउठनी है, जिसे देवोत्थान या प्रबोधिनी एकादशी भी कहते हैं...इस मौक़े पर देशभर में धार्मिक स्थलों और घरों में भगवान विष्णु की पूजा की गई. मान्यता है कि श्री हरि 3 महीने 26 दिन के विश्राम के बाद चिरनिद्रा से जाग गए हैं और उन्होंने देवउठनी एकादशी पर सृष्टि को चलाने की ज़िम्मेदारी भोलेबाबा से ले ली है.