समाजवादी पार्टी के सांसद रामगोपाल यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसमें वो अपने घर से निकलने के लिए कड़ी मशक्कत करते नज़र आ रहे हैं. पहले तो उन्होंने गेट पार करने के लिए वहां लगाई गई लोहे की छोटी दीवार को चढ़कर पार किया. फिर इसके आगे बारिश से जमा हो गए पानी को पार करने के लिए वहां मौजूद लोगों का सहारा लिया. न्यूज पथ मे देखें देश की कई और बड़ी खबरें.
There was heavy rain in Delhi on Friday morning. Due to this, waterlogging occurred in many areas of Delhi. Meanwhile, water also filled the government bungalow of SP MP Ram Gopal Yadav.