दिल्ली हो या देहरादून गुड़गांव हो या लखनऊ. अस्पतालों के डेंगू वार्ड में मरीजों की तादाद लगातार बढ़ रही है.. इनमें महिलाएं भी हैं और पुरुष भी. बड़े भी हैं और बच्चे भी. वैसे तो अस्पताल में जानलेवा डेंगू से निपटने की पूरी तैयारी है. प्रशासन भी अपनी तरफ से मुस्तैद है लेकिन डेंगू के आंकड़े चिन्ताजनक है. खासकर उत्तराखंड में, जहां अभी तक करीब डेंगू के 1200 मामले सामने आ चुके हैं और करीब दर्जन भर लोगों की मौत हो चुकी है. ये हालत तब है जब सितंबर का महीना भी आधा नहीं गुजरा. डेंगू के मामले में अक्टूबर नवंबर तक चुनौती रहने वाली है, इसलिए जरूरी है कि डेंगू को लेकर सावधानी वाला हॉर्न बजाया जाए.
Be it Delhi or Dehradun, Gurgaon or Lucknow. The number of patients in dengue wards of hospitals is continuously increasing.. these include women as well as men