scorecardresearch

संसद के बजट सत्र में 44 साल बाद बना नया रिकॉर्ड,Waqf Amendment Bill पर राज्यसभा में 17 घंटे से अधिक समय तक लगातार चली चर्चा

शुरू करते हैं न्यूज पथ पर सफर. सबसे पहले ऐसी तस्वीरें जिनका जिक्र सरेराह है. ये तस्वीरें सुर्खियों में भी हैं और सोशल मीडिया पर भी. इनसे आपका बाखबर होना जरूरी है, क्योंकि चौराहे पर इनकी चर्चा है. चर्चा संसद में रिकॉर्ड की भी है. वहीं दूसरी खबर में गुजरात के सूरत में पुलिस ने एक बच्ची को ड्रोन की मदद से 90 मिनट में ही ढूंढ निकाला. बताया गया कि 8 साल की ये बच्ची पढ़ाई के लिए मां से डांट पड़ी थी. ऐसे में वो नाराज़ होकर घर से चली गई. फिर जैसे ही पुलिस को इसकी सूचना मिली, तो उसने कुछ पुलिस टीमें बनाईं. साथ ही ड्रोन और सीसीटीवी से भी सर्विलांस शुरु किया. फिर ने बच्ची के कपड़ों के आधार पर उसकी पहचान करने में कामयाबी हासिल की. इसके बाद इस बच्ची को उसके माता-पिता के पास सौंप दिया गया.