टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर और एस श्रीसंत के बीच मैच के दौरान बहस हो गई. ये मामला सूरत में लीजेंड्स लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के एलिमिनेटर मुकाबले का है. इस दौरान कुछ क्रिकेटरों और अम्पायर ने बीच-बचाव की कोशिश भी की. वहीं श्रीसंत ने गंभीर पर उन्हें उकसाने और भद्दे शब्दों के इस्तेमाल का आरोप लगाया. न्यूज पथ में देखें खबरें और भी.
There was an argument during the match between former Team India cricketer Gautam Gambhir and S Sreesanth. Watch this show for all the major updates of the day.