scorecardresearch

एक ही मंडप के नीचे हुई हिंदू-मुस्लिम लड़कियों की शादी, न्यूज पथ में देखें खबरें और भी

सूरत से सामाजिक और धार्मिक सौहार्द की एक तस्वीर सामने आई है. यहां एक ही मंडप के नीचे हिंदू और मुस्लिम लड़कियों की शादी उनके ही विधि विधान से कराई गई. यहां सामूहिक रूप से करीब 27 जोड़ों की शादी हुई. जाकिर शाह और महेश भाई गोस्वामी मिलकर पिछले 5 साल से आर्थिक रूप से कमजोर कन्याओं के लिए इसका आयोजन कराते आ रहे हैं. न्यूज पथ में देखें खबरें और भी.

Hindu and Muslim girls were married under the same mandap as per to their respective rules and regulations in Surat. Watch this show for all the major updates of the day.