scorecardresearch

गर्भवती महिला के लिए देवदूत बनकर आए सेना के जवान, न्यूज पथ में देखें खबरें और भी

जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना न सिर्फ सरहद की हिफाजत करती है बल्कि वहां के लोगों के मुश्किल वक्त में मदद के लिए भी हर पल तैयार रहती है. ऐसी ही एक तस्वीर कुपवाड़ा से आई है जहां जुमागुंड गांव पहुंचकर सेना ने एक गर्भवती महिला को अस्पताल पहुंचाया. न्यूज पथ में देखें खबरें और भी.

In Jammu and Kashmir, the Indian Army not only protects the border but is also ready at every moment to help the people there in difficult times. One such picture has come from Kupwara where the army took a pregnant woman to the hospital.