scorecardresearch

Ayodhya में रामभक्तों ने सड़कों पर स्प्रे मशीन से इत्र का छिड़काव किया, न्यूज पथ में देखें खबरें और भी

UP के अयोध्या में 100 से ज्यादा रामभक्तों ने सड़कों पर स्प्रे मशीन से इत्र का छिड़काव किया. इसकी ख़ुशबू से अयोध्या की सड़कें महक उठीं. ये सभी रामभक्त हाथरस से आए हैं. इन रामभक्तों की कोशिश है कि वो प्राण प्रतिष्ठा के दिन भी श्री राम जन्मभूमि मंदिर में इत्र छिड़काव किया जाए. न्यूज पथ में देखें खबरें और भी.

In Ayodhya, more than 100 Ram devotees sprayed perfume on the streets with spray machines. The streets of Ayodhya were filled with its fragrance. Watch this show for all the major updates of the day.