यूपी के संभल में होली से पहले एक आलू चर्चा में आ गया. दरअसल ये आलू विचित्र आकृति वाला है, जिसकी पूजा हो रही है. इस आलू को तुलसी मानस मंदिर में भगवान श्री राम के चरणों में रखा गया है. मंदिर के पुजारी इसे भगवान कल्कि के अवतारों के रूप में भी देख रहे हैं.