शुरू करते हैं न्यूज पथ पर सफर. सबसे पहले ऐसी तस्वीरें जिनका जिक्र सरेराह है. ये तस्वीरें सुर्खियों में भी हैं और सोशल मीडिया पर भी. इनसे आपका बाखबर होना जरूरी है, क्योंकि चौराहे पर इनकी चर्चा है. चर्चा में वेंस का आगरा दौरा भी रहा. वहीं दूसरी खबर में लगातार दूसरे दिन पटना के आसमान में ऐसा ही नज़ारा देखने को मिला. वायु सेना की सूर्य किरण एरोबेटिक टीम ने आसमान में ख़ूब गोते लगाए. बिहार में 1857 के स्वतंत्रता संग्राम के महानायक वीर कुंवर सिंह के विजयोत्सव को शौर्य दिवस के रूप में मनाया गया. लिहाजा एयर शो में जांबाज़ों ने वीर कुंवर सिंह को भी सलामी दी...उन्होंने अपने लड़ाकू विमानों से आसमान में दिल का आकार भी बनाया. इसी एयर शो को देखने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा भी मौजूद रहे.