scorecardresearch

Microplastics: दिमाग में घुस रहा माइक्रोप्लास्टिक, जानिए क्या है माइक्रोप्लास्टिक और इसे लेकर क्या कहती है नई स्टडी

प्लास्टिक से बने प्रोडक्ट इस्तेमाल करते हुए हम आमतौर पर नहीं सोचते कि ये सेहत के लिए कितना खतरनाक साबित हो सकता है लेकिन इस पर ध्यान देना बेहद जरूरी है. एक नई स्टडी बताती है कि माइक्रोप्लास्टिक यानी प्लास्टिक के पार्टिकल्स जो खून में शामिल हो जाते हैं, अब वो दिमाग में घुसपैठ करने लगे हैं. आशंका है कि ये कण दिमाग को गंभीर नुकसान पहुंचा सकते हैं.

While using products made of plastic, we usually do not think about how dangerous it can prove to be for health, but it is very important to pay attention to it. A new study shows that microplastics, i.e. plastic particles that get absorbed into the blood, have now started infiltrating the brain.