कोई कहता है कि अकाल ने इस गांव को लील लिया, तो कोई भूकंप(Earthquake) को इस गांव के वीरान(destroyed) होने की वजह मानता है. कोई कहता है कि राजाओं के युद्ध में ये गांव तहस-नहस हुआ. तो कोई कहता है कि एक दीवान की क्रूरता ने इस गांव को वीरान कर डाला. आखिर एक ही रात में पूरे के पूरे गांव के वीरान हो जाने की ये कैसी पहेली थी. आइये जानते है.