scorecardresearch

अचलेश्वर महादेव जहां होती है Bholenath के अंगूठे की पूजा, जानिए क्या है इसके पीछे की पहेली

आपने और हमने महादेव के जितने भी मंदिर देखें हैं वहां या तो शिवलिंग की पूजा होती है या फिर शिवशंकर की मूर्ति पूजा होती है. लेकिन राजस्थान के अचलगढ़ किले में बना अचलेश्वर महादेव का ये दरबार इसलिए निराला है. क्योकि यहां पूजा शिवलिंग की नहीं बल्कि भोलेनाथ के अंगूठे की पूजा होती है. और गर्भग्रह में इसी अंगूठे के नीचे बना है एक पातालकुंड. कहते हैं कि इस अंगूठेरूपी शिवलिंग का कितना भी अभिषेक कर ले वो पानी कहां जाता है आजतक कोई नहीं जान पाया.

In all the temples of Mahadev that you and I have seen, either the Shivling is worshiped there or the idol of Shivshankar is worshipped. But this court of Achaleshwar Mahadev built in the Achalgarh fort of Rajasthan is unique because of this.