scorecardresearch

Sun Temple Modhera: मोढेरा के सूर्य मंदिर की सटीकता को देखकर सभी क्यों हो जाते हैं चकित, जानिए इससे जुड़ी मान्यताएं

आज से करीब 1000 साल पहले एक मंदिर(Mandir) का निर्माण किया गया. कुशल कारीगरों ने इस मंदिर को ठीक कर्क रेखा(Tropic of Cancer) के उपर बनाया. मंदिर को इतनी सटीकता से बनाया गया था कि मंदिर बिल्कुल पूरब-पश्चिम(East West) दिशा में स्थापित है. उस समय दिशा नापने का कोई यंत्र नहीं था. जी हां...हम गुजरात में स्थित मोढेरा के सूर्य मंदिर(Modhera Sun Temple) की बात कर रहे हैं. मोढेरा के सूर्य मंदिर को किसने बनवाया था. जानिए इस सूर्य मंदिर से जुड़ी अनसुलझी पहेलियां.