दुनिया की सबसे लंबी चीन की दीवार जैसी ही दीवार भारत में भी है. मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के देवरी के पास गोरखपुर के जंगल से बाड़ी के चौकीगढ़ किले तक 15 फीट ऊंची और 10 फीट चौड़ी यह दीवार करीब एक हजार साल पुरानी है. इसकी लंबाई 83 किमी है, लेकिन संरक्षण के अभाव में अपने अस्तित्व को बचाने के लिए जूझ रही है.
There is a wall similar to the world's longest wall of China in India too. This 15 feet high and 10 feet wide wall, from the forest of Gorakhpur near Deori in Raisen district of Madhya Pradesh to the Chowkigarh fort of Bari, is about a thousand years old.