महाराष्ट्र के धाराशिव जिले के तुलजापुर में मां तुलजा भवानी का मंदिर है. इसी मंदिर में एक चमत्कारी पत्थर है. जिसे दुनिया चिंतामणि पत्थर के नाम से जानती है. आखिर मंदिर के इस पत्थर की ये कैसी पहेली है..जो यहां आने वाले हर इंसान को दांतो तले उंगली दबाने पर विवश कर देती है.
There is a temple of Maa Tulja Bhavani in Tuljapur of Dharashiv district of Maharashtra. There is a miraculous stone in this temple. Which the world knows by the name of Chintamani stone. After all, what kind of puzzle is this stone of the temple..which compels every person who comes here to press his finger under his teeth.