कहते हैं कि वंदावन के उस स्थल में रात में रुकना मना है.और जो भी यहां जबरन रात में रुका वो अनुभव साझा करने लायक नहीं बचा. मान्यता है कि ब्रजमंडल के वृंदावन में सूर्यास्त के बाद स्वयं श्री कृष्ण का राधा-रानी के साथ धरती पर अवतरण होता है. जो ना सिर्फ निधिवन में आते हैं, गोप और गोपियों संग महारास रचाते हैं बल्कि अपने आने का सबूत भी छोड़ जाते हैं. आखिर निधिवन की ये कैसी पहेली है. जहां रात में रंगमहल में कान्हा के रासलीला रचाने का दावा हर किसी की जुबान पर मिलता है.
It is said that it is forbidden to stay at night in that place of Vandavan. And whoever stayed here forcibly at night was not able to share the experience. It is believed that after sunset in Vrindavan of Brajmandal, Shri Krishna himself descends on the earth along with Radha-Rani.