scorecardresearch

एक खंभे पर टिका है शिवजी का Kedareshwar temple , ढहने पर आएगी प्रलय, देखिए खास पेशकश पहेली

4500 फीट की ऊंचाई पर महादेव का एक मंदिर है, इस मंदिर में शिवजी का दर्शन करने के लिए तैरकर जाना पड़ता है. कहते हैं इस मंदिर के चार खम्भों पर टिका है ये संसार, सनातन धर्म के अनुसार चार युग होते हैं - सतयुग, त्रेतायुग, द्वापर युग और कलयुग, शिवजी के इस मंदिर के चार में से तीन खंभे ढह चुके हैं, जी हां, सिर्फ एक खंभे पर टिका है ये मंदिर, कहते है जब ये चौथा खंभा ढहेगा तब प्रलय आएगी, कलयुग समाप्त होगा और फिर से सतयुग आएगा.

There is a temple of Mahadev at an altitude of 4500 feet, one has to swim to visit this temple. It is said that this world rests on the four pillars of this temple, according to Sanatan Dharma there are four ages - Satyug, Tretayug, Dwapar Yug and Kalyug,