यहां के लोग कहते हैं कि इस मंदिर में तंत्र साधना से मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की गई है. और यही मूर्तियां रात के अंधेरे में बोलने लगती है, यकीन नहीं होता ना. इस अविश्वसनीय दावे को मानने वाले कई लोग है. जिन्होनें अपने कानो से मंदिर से निकलने वाली आवाजों को सुना है. क्या वाकई में रात में मां राज राजेश्वरी त्रिपुर सुंदरी की मूर्तियां बोलने लग जाती है. आखिर क्या है रहस्यों से भरी और कल्पना से परे इस मंदिर की पहेली.
People here say that the idols have been consecrated in this temple through Tantra Sadhana. And these statues start speaking in the dark of night, it's unbelievable isn't it? There are many people who believe in this incredible claim.