scorecardresearch

Agra के बृथला कुंड का अनोखा पानी, नहाने से शरीर के सारे चर्म रोग हो जाते हैं दूर

कहते है कि उस पानी में इतनी शक्ति है कि उसमें नहाने मात्र से इंसान के शरीर के सारे चर्म रोग दूर हो जाते है. उस कुंड का पानी इतना मशहूर हो चुका है कि मरीज सीधे इस कुंड के पानी में नहाने चले आते है. दावा तो यहां तक किया जाता है त्वचा संबंधी कैसा भी रोग हो.. इस पानी की शक्ति से वो कुछ ही दिनों में गायब हो जाता है. मान्यता इस कुंड को देवराज इंद्र के प्रायश्चित से जोड़ती है. साथ ही ये इलाका जुड़ता है श्री कृष्ण की लीला से भी. तो चलिए समझते है आस्था और रहस्य से भरी इस पहेली को.

It is said that there is so much power in that water that just by taking a bath in it all the skin diseases of the human body can be cured. The water of that kund has become so famous that patients come directly to bathe in the water of this kund.