scorecardresearch

Prachin Pandav Gufa Jammu: जहां अपनी पहचान छिपाकर रहे पांडव, देखिए अज्ञातवास से जुड़ी गुफा की पहेली

महाभारत की कथा कहती है कि अज्ञातवास के दौरान पांचों पांडवों ने ना सिर्फ भेष बदला था बल्कि अपना नाम भी बदल लिया था. युधिष्ठिर का नाम कंक था. जो चौसर के खेल से विराटवासियों का मनोरंजन करते थे. भीम बल्लभ नामक रसोइए बन गए. जबकि अर्जुन बृहन्नला बनकर नृत्य-संगीत की शिक्षा देने लगे. नकुल ग्रंथिक नाम धरकर अस्तबल संभालने लगे. जबकि सहदेव तंतिपाल बनकर गौशाला में गौ-माता की सेवा करने लगे.

The story of Mahabharata says that during the exile, the five Pandavas not only changed their disguise but also changed their names. Yudhishthir's name was Kank. Who used to entertain the people of Virat with the game of Chaucer. Bhima became a cook named Ballabh