scorecardresearch

Akshaya Tritiya: अक्षय तृतीया पर पाएं अक्षय फल, विष्णु-लक्ष्मी देंगे धन-संपन्नता का वरदान? जानिए

प्रार्थना हो स्वीकार में जानें अक्षय तृतीया का महत्व, जिसे अबूझ मुहूर्त माना जाता है और जिस दिन किए गए पुण्य कर्मों का क्षय नहीं होता. "इस दिन कोई भी पुण्य कार्य अगर हम करते हैं तो उसका जो फल है वह अक्षय प्राप्त होता है, क्षय नहीं होता है." इस तिथि पर भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की विशेष पूजा का विधान है, सोना खरीदना शुभ माना गया है, और दान का अक्षय फल मिलता है. जानें पूजा विधि, शुभ योग और धन प्राप्ति के महाउपाय.