सोमवार के दिन पड़ने वाले प्रदोष व्रत को सोम प्रदोष व्रत कहा जाता है. सोमवार होने के कारण ये व्रत बहुत प्रभावशाली हो जाता है. ज्योतिष बताते हैं कि प्रदोष का समय सप्ताह में जिस भी दिन पड़ता है, उस दिन की महिमा को बढ़ा देता है. प्रदोष व्रत के प्रभाव से रोग दूर हो जाते हैं और विवाह की बाधाएं दूर होती हैं.
By observing Som Pradosh fast, all the desired wishes can be fulfilled. Apart from this, any wish related to children can be fulfilled on this day. In this episode of Prarthna Ho Swikaar, we explain the significance of Som Pradosh Vrat.