scorecardresearch

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में हैं शिव का अर्धनारीश्वर मंदिर, जहां महाशिवरात्री पर मिल जाते है दो शिवलिंग

आपने शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों की महिमा देखी होगी. भोलेनाथ के कई चमत्कारिक मंदिर की गाथाएं सुनी होगी, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे शिवलिंग के दर्शन करवाने जा रहे है जो ऋतुओं के संग अपनी लीला दिखाता है. जो शिव का अर्धनारीश्वर स्वरूप लिए हुए है. इस मंदिर में पास-पास दो शिवलिंग है. एक शिवलिंग शिव का स्वरूप माना जाता है. जबकि दूसरा शिवलिंग माता पार्वती का स्वरूप है. जन्माष्टमी से महाशिवरात्रि तक जो शिवलिंग दो भागों में बंटा रहता है वो आखिर शिवरात्रि के दिन एक हो जाते है. आखिर ये अजूबा होता कहां है. चलिए आपको लेकर चलते है महादेव के दिव्य धाम की यात्रा पर.

Himanchal pradesh Kathgarh Mahadev Temple Ardhanarishwar. The Ardhanarishwar form of Shiva is taken. There are two Shivlings nearby in this temple. A Shivling is believed to be a form of Shiva. While the second Shivling is the form of Mother Parvati.