संतान की शिक्षा और ग्रहों के संबंध पर विशेष चर्चा. पंचम भाव, बृहस्पति, बुध और चंद्रमा की भूमिका. शिक्षा में सफलता के लिए ज्योतिषीय उपाय जैसे गुरु को पुष्ट करना, दुर्गा उपासना, चंदन का प्रयोग आदि. परीक्षा के समय आत्मविश्वास बढ़ाने के टिप्स. गायत्री मंत्र का महत्व और प्रभाव. बच्चों की शिक्षा में सुधार के लिए व्यावहारिक सुझाव.