scorecardresearch

Worship of Shanidev: शनिदेव की महिमा और उनकी भक्ति के क्या हैं नियम ? विस्तार से जानिए सबकुछ

शनिदेव का न्याय का ग्रह कहा जाता है. शनिदेव ही आपके कर्मों का परिणाम तय करते हैं. अगर आपके कर्म उत्तम हैं या आपकी आदतें अच्छी हैं, तो शनिदेव आप पर मेहरबान हो जाएंगे, लेकिन के नाम से लोग भयभीत भी होते हैं, तो आज हम आपको बताएगे कि शनि से आप कैसे लाभ हासिल कर सकते हैं. किस तरह पूजा करने से शनि अपने भक्तों को मालामाल कर देते हैं. तो आज हम आपको बताते हैं कि शनिदेव की भक्ति से आप कैसे धनवान बन सकते हैं.