scorecardresearch

Hanuman Bahuk के पाठ से कट जाएगा अमंगल, जानिए महिमा, पाठ की विधि और महाउपाय

मान्यता है कि जिसके साथ हनुमान जी हों, उसके सभी बिगड़े काम बन जाते हैं. बजरंगबली का सिर्फ भक्त ही नहीं बल्कि देवता भी गुणगान करते हैं. आपको यदि सेहत से जुड़ी कोई समस्या हो तो एक बार हनुमान बाहुक का पाठ करके देखिए तुरंत आराम मिलेगा. यदि किसी शत्रु से परेशान हैं तो बजरंग बाण का पाठ कीजिए.