शास्त्रों में सूर्य की साधना को सौभाग्य में वृद्धि करने वाली बताया गया है. मान्यता है कि सूर्य को रोजाना अर्घ्य देने से आपके सम्मान में वृद्धि होती है और यश की प्राप्ति होती है. कहते तो यहां तक हैं कि जिन कन्याओं के विवाह में देर हो रही है वे रोजाना सूर्य को अर्घ्य दें तो उनके जीवन में शीघ्र ही विवाह के योग बनने लगते हैं. इसलिए सूर्य को रोजाना अर्घ्य देने से कुंडली में सूर्य की स्थिति मजबूत होती है और सेहत बेहतर होती है. साथ ही पिता के साथ आपके रिश्ते भी मजबूत होते हैं.