शक्ति की उपासना का महापर्व नवरात्रि का आरंभ हो चुका है. इसी के साथ ही हिंदू नववर्ष का भी शुभारंभ हो गया है. नवरात्रि के पावन बेला में आज हम बात करेंगे नव दुर्गा के दूसरे स्वरूप की यानी माँ ब्रह्मचारिणी की... कल हमने आपको कल स्थापना से लेकर मां शैलपुत्री का पूजन विधान बताया था. नवरात्र का दूसरा दिन समर्पित है. मां ब्रह्मचारिणी को जैसा नाम वैसे ही उनकी आभा देवी की उपासना लोगों को उन्नति का रास्ता दिखाती है. तपस्या और वैराग्य की देवी की उपासना...पूरी श्रद्धा से की जाए तो आपकी हर मनोकामना पूर्ण हो सकती है. वह ब्रह्मचारिणी का स्वरूप कैसा है और क्या है उनकी महिमा...चलिए जानते हैं.