चैत्र नवरात्रि की शुरुआत कल से हो रही है और इसी के साथ हिन्दू नववर्ष की भी शुरुआत होगी. वैसे तो नवरात्रि साल में चार बार आती है पर ज्योतिष शास्त्र के अनुसार चैत्र नवरात्रि बाकी की तीन नवरात्रियों से बिल्कुल अलग फल प्रदान करने वाली है. नवरात्रि के 9 दिन देवी उपासना के लिए विशेष माने गए हैं. कुछ लोग 9 दिन व्रत और पूजन करते हैं और इसकी शुरुआत शुभ मुहूर्त में कलश स्थापना से होती है.
The nine-day-long festival of Navratri is set to begin on Wednesday. On these nine days, nine forms of Goddess Durga are worshipped. Watch this show to know the Shubh Muhurat of Kalash Sthapana.