scorecardresearch

Devshayani Ekadashi: आ रही है देवशयनी एकादशी, जानिए क्या है महत्व और पूजा-विधि

Devshayani Ekadashi 2022: आषाढ़ मास की देवशयनी एकादशी जब शुरू होती है तब जगत के पालनहार योगनिद्रा में चले जाते हैं और आने वाले 4 महीनों तक भगवान विष्णु पाताललोक में वास करते हैं. इन चार महीनों में हर तरह के शुभ संस्कारों पर रोक लग जाती है. क्योंकि ये समय भगवान विष्णु की योगनिद्रा का होता है, उनके निद्रा में खलल डालने की इजाजत किसी को नहीं होती. ऐसे में सृष्टि के संचालन का काम भगवान शिव करते हैं. आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी क्यों है शुभ और कैसे आने वाले चार महीने आपको मिलेगा भगवान विष्णु संग शिव का आशीर्वाद..प्रार्थना हो स्वीकार में जानिए.

Devshayani Ekadashi of Ashadh month has great significance. Lord Vishnu resides in Patallok for the next four months. In these four months, all kinds of auspicious rituals are banned. Watch the video to know more about such updates.