scorecardresearch

Significance of Mahakumbh: कुंभ... अर्ध कुंभ... पूर्ण कुंभ और महाकुंभ में क्या है अंतर, कैसे बनता है ये संयोग

आस्था की ऐसी पावन डुबकी..जो मनोविकार मिटाती है. तन-मन को शुद्ध कर देती है. धर्म और अध्यात्म से साक्षात्कार कराती है. 45 दिनों तक चलने वाले महाकुंभ में आपको विविद रंग दिखाई देंगे. एक तरफ धर्म और आस्था की झलक देखने को मिल जाएगी, तो नागों, साधुओं और अखाड़ों की सस्कृति से आप रूबरू होंगे, तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि क्या होता है कुंभ, अर्द्ध कुंभ, पूर्ण कुंभ और महाकुंभ की महिमा क्या है.