आज हमारे खास शो प्रार्थना हो स्वीकार(Prarthana Ho Sweekar) में हम विजयदशमी(Vijayadashami) की महिमा के बारे में बताते हैं. दशहरा(Dussehra) को बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व क्यों कहा जाता है. दशहरे(Dussehra 2024) के दिन रावण का दहन क्यों किया जाता है. रावण दहन(Ravana Dahan) की पीछे क्या-क्या मान्यताएं है. इसके साथ यह भी बता रहे हैं कि इस पावन मौके पर आपको कैसे विजय का वरदान मिल सकता है.