गणपति बप्पा की पूजा जीवन में खुशहाली का वरदान लाती है क्योंकि श्री गणेश की शक्ति और उनकी बुद्धि का कोई सानी नहीं है. भगवान श्री गणेश 33 करोड़ देवी देवताओं में प्रथम पूज्य हैं. कहते हैं कि गणेश जी की उपासना से ही भगवान विष्णु ने मधु- कैटभ का वध किया. गणपति के वरदान से ही शिव जी ने त्रिपुरा सुर का वध किया था.
In this episode of Prarthna Ho Swikaar, we suggest ways to please Lord Ganesha.