scorecardresearch

Panna Gemstone: बुध को मजबूत करने का सबसे उत्तम उपाय है पन्ना, जानिए क्यों बेहद खास है ये रत्न

Emerald: ज्योतिष शास्त्र में हर ग्रह के लिए एक खास रत्न का जिक्र किया गया है, जो व्यक्ति के जीवन को प्रभावित करता है. उन्हीं रत्नों में से एक रत्न पन्ना है. बुध ग्रह को नौकरी, बुद्धि और व्यापार का कारक माना जाता है. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक बुध ग्रह कन्या और मिथुन राशि का स्वामी होता है. कुंडली का बुध ग्रह जब कमजोर होता है या अशुभ परिणाम देने लगता है तो ज्योतिष के जानकार पन्ना रत्न पहनने की सलाह देते हैं.

According to Vedic astrology, a special gem or gemstone has been mentioned for every planet, which affects a person's life. In this episode of Prarthna Ho Swikaar, we explain the significance of Emerald gemstones.