scorecardresearch

फूलों में होती है चमत्कारी शक्तियां, जानिए किस फूल से होता है किस ग्रह पर असर

फूल हमारी पूजा-अर्चना का बेहद अहम हिस्सा होते हैं. देवताओं को मनाने के लिए हम ना सिर्फ फूलों की माला चढ़ाते हैं, बल्कि उनको पुष्पांजलि भी अर्पित करते हैं. देवताओं को फूल चढ़ाना प्राकृति और इंसानों के बीच आध्यात्मिक रिश्तों को बताता है. फूल नव ग्रहों को शांत करते हैं. फूलों का हमारी कुंडली पर असर होता है. मन्नत के फूल सभी मनोरथ पूरी करते हैं.

Flowers are a very important part of our worship. To celebrate the deities, we not only offer garlands of flowers, but we also offer floral wreaths to them. Offering flowers to the deities signifies the spiritual relationship between nature and humans. Flowers pacify the new planets. Flowers have an effect on our horoscope. Votive flowers fulfill all wishes.