पौराणिक मान्यताओं के आधार पर ब्रह्म देव जब सृष्टि की रचना के प्रारंभ में थे, तब उन पर गायत्री मंत्र प्रकट हुआ था. उन्होंने ही सर्वप्रथम गायत्री माता का आह्वान किया, अपने मुख से गायत्री मंत्र की व्याख्या की. इस तरह से गायत्री माता का प्रकाट्य हुआ. गायत्री माता से ही चारों वेद, शास्त्र आदि पैदा हुए.
Based on mythological beliefs, when Brahma Dev was at the beginning of the creation of the universe, Gayatri Mantra was revealed to him. He first invoked Gayatri Mata, explained the Gayatri Mantra with his own mouth. This is how Gayatri Mata appeared.