शिव ही सत्य है, शिव अनंत है, शिव ही सृष्टि का आधार है, महादेव की महिमा का जितना गुणगान किया जाए तो कम है. वैसे तो महादेव के 12 ज्योतिर्लिंगों एक दूसरे से जुड़े हुए हैं और मान्यता ये है कि दो शिवलिंग ऐसे हैं जिनका एक सिरा है उत्तराखंड में और दूसरा छोर माना जाता है नेपाल में और आज हम आपको महादेव के दो ज्योति स्वरूपों के बारे में बताएंगे जिनका इतिहास. महाभारत काल से जुड़ा बताया जाता है आखिर वो कौन सी अलौकिक घटना हुई थी? द्वापर युग में जिसने केदारनाथ और पशुपतिनाथ के शिवलिंग को एक दूसरे से जोड़ दिया है, देखिए