शास्त्रों में महाशिव की महागथा तो आपने कई बार सुनी होगी क्योंकि वे तो प्रसन्न ही जल, बेलपत्र और धतूरे के अर्पण से होते हैं. भगवान शंकर के रुद्राभिषेक की महिमा लगभग सभी धार्मिक ग्रंथों में बताई गई है. प्राणों में भगवान ब्रह्मा ने भी भगवान शिव के रुद्राभिषेक के बारे में बताया है. शास्त्रों में भगवान रुद्र के अभिषेक की सम्पूर्ण शास्त्रीय परंपरा के साथ रुद्राभिषेक की तिथि, विधान और सावधानियां भी बताई गई हैं. तो चलिए जान लेते हैं भगवान शिव के रुद्राभिषेक की महिमा.